आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुत्ते’ को लेकर मेकर्स दर्शकों के बीच लगातार बज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें एक्शन से लेकर डायलॉग्स तक से दर्शकों को खूब आकर्षित करने की कोशिश की गई। इसी बीच ‘कुत्ते’ का पहला गाना भी रिलीज कर दिया है, जिसका टाइटल है ‘आवारा डॉग्स’।
‘कुत्ते’ के दिलचस्प ट्रेलर के बाद इस डार्क कॉमेडी फिल्म के पहले गाने में जहां अर्जुन और तब्बू म्यूजिक बीट्स पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं इसमें भी जबरदस्त क्राइम थ्रिलर का तड़का लगाया गया है।
फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर के अलावा अभिनेत्री तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, शार्दुल भारद्वाज, नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज इस फिल्म से निर्देशन में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
‘कुत्ते’ के इस गाने को देखकर फिल्म ‘कमीने’ के सॉन्ग ‘धन ते तान’ की याद जरूर आती है। फिल्म कुत्ते का निर्माण भूषण कुमार, लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। ‘पठान’ इसके एक हफ्ते बाद 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi