बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जितने मशहूर हैं उतनी ही उनकी पत्नी की भी फैन फॉलोइंग है. मीरा राजपूत भी कुछ ऐसा ही करती हैं और हाल ही में सामने आई फोटो ने बवाल मचा दिया है. इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की कि इंटरनेट पर तबाही मच गई.
इस फोटोशूट से जुड़ी सिर्फ एक ही तस्वीर सामने आई है, लेकिन शेयर की गई तस्वीरें ऐसी हैं, जिसे देखने के बाद मीरा के फैंस ही नहीं बल्कि उनकी सास भी अपनी बहू की खूबसूरती की तारीफ करती नजर आ रही हैं. मीरा का बोल्ड अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया
सबसे पहले अगर लेटेस्ट फोटो की बात करें तो इसमें मीरा राजपूत को साड़ी पहने देखा जा सकता है, जिसका बेस कलर डस्टी रोज पिंक था. इस ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में मीरा न सिर्फ खूबसूरत लग रही थीं, इसका कलर-कोऑर्डिनेशन भी उन पर खूब खिल रहा था। इमीरा राजपूत ने कोई ब्लाउज नहीं पहना था.
वहीं अगर मीरा के ओवरऑल लुक पर नजर डालें तो आप देखेंगे कि उन्होंने अपनी साड़ी का पल्लू एक कंधे से फ्री रखा हुआ था, जिसके चलते उनकी पीठ पर बना टैटू भी बखूबी फ्लॉन्ट कर रहा था।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi