सलमान की बड्डे पार्टी उनके पनवेल वाले फार्महाउस पर होती है. मगर इस साल वो मुंबई में ही रहे. क्योंकि उनकी बहन और जीजा यानी अर्पिता और आयुष ने अपने घर पर ये पार्टी रखी थी. सलमान खान की ब्लैक-थीम वाली बर्थडे पार्टी में कार्तिक आर्यन, संगीता बिजलानी, यूलिया वंतूर, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, सोहेल खान जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस अवसर का जश्न मनाया.
इस बर्थडे पार्टी को और भी ज्यादा शानदार मनाने के लिए शाहरुख खान भी पहुंचे. शाहरुख इस पार्टी में काफी देरी से पहुंचे लेकिन उनकी एंट्री काफी शानदार रही जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
जल्द ही फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे. इसके बाद सलमान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में भी दिखाई देंगे.अगर बात शाहरुख खान के वर्कफ्रंट को लेकर की जाएं तो वह बहुत जल्द ‘पठान‘ में दिखाई देंगे जोकि अगले साल 2023 में नजर आएंगे.
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi