मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, और अनुमति मांगी है की उसे जनाजे में शामिल होने की अनुमति दी जाए

अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में गुड फ्राइडे के चलते छुट्टी है, इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के वैकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है और कोर्ट से जल्द से जल्द इस मांग पर सुनवाई की गुहार लगाई है,
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है और पिता मुख्तार के जनाजे में शामिल होने की अनुमति मांगी है। हालांकि, अभी सुप्रीम कोर्ट में अर्जी पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। मुख्तार अंसारी का शव आज देर रात गाजीपुर पहुंचेगा और शनिवार को शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
आपको बता दे की अब्बास अंसारी को कुछ समय के लिए पैरोल पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई है फिलहाल विधायक अब्बास अंसारी अभी यूपी के कासगंज जेल में बंद है। अलग-अलग जिलों में मुकदमे दर्ज होने की वजह से सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दरअसल, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। उल्टी और बेहोशी की शिकायत के बाद गुरुवार रात करीब मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 9 डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी थी लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।