Thursday , July 24 2025
Valentine Day
Valentine Day

प्रेम दिवस नहीं ‘दुराचार दिवस’ है Valentine Day गुलाब से ज्यादा बिकते हैं ‘कंडोम’- विमला मिश्रा

  • वैलेंटाइन डे पर 66 विकसित देशों में 16.5 लाख किशोरियां हो जाती हैं गर्भवती
लखनऊ। (Valentine Day) भले ही वैलेंटाइन डे को लोग प्रेम दिवस के रूप में मानते हों लेकिन यह प्रेम दिवस कम दुराचार दिवस होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार पूरी दुनिया में फरवरी के महीने में सबसे ज्यादा गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम, अबॉर्शन किट बिकती हैं। फरवरी के महीने में शराब, परफ्यूम, महँगे टेडी, हार्ट पिलो गिफ्ट, ब्रांडेड कपड़े, मेडिसिन माफिया, ट्रैवेल एजेंसी और कन्वर्शन माफिया की सेल बढ़ जाती है। आकंड़ों पर गौर करें तो वैलेंटाइन डे पर 66 विकसित देशों में 16.5 लाख किशोरियां गर्भवती हो जाती हैं। ये बातें महिला उत्थान मंडल की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विमला मिश्रा ने कहीं। उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं करीब 8 लाख लड़कियां गर्भपात करातीं हैं। जबकि साढ़े 7 लाख मां बनकर सरकार एवं माता-पिता पर बोझ बन जातीं हैं। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 10 से 14 फरवरी के बीच 25 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के साथ गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम बिकते हैं। उन्होंने वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा प्रथम पूज्य भगवान गणेश तथा परम मातृ-पितृ भक्त श्रवणकुमार के आदर्शों पर चलकर बच्चे अपने माता -पिता का आदर करें तथा उन्हें वृद्धाश्रमों में रोते हुए मरने को न छोड़ें। (Valentine Day)
Vimla Mishra
Vimla Mishra
डॉ. विमला मिश्रा ने बताया पिछले 15 सालों से आशाराम बापू के इस लोक मंगलकारी संकल्प के फलस्वरूप पिछले साल की तरह इस वर्ष भी समस्त विश्व में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में करोड़ों लोगों द्वारा मनाया गया। इसी कड़ी में महिला उत्थान मंडल लखनऊ की सेवाभावी सदस्याओं ने भावपूर्ण पूजन कराया। जिसमें गणमान्य नागरिकों के साथ ही जनसामान्य की भारी भीड़ भी बड़ी उत्सुकता से इस अद्भुत कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। सभी ने इस प्रयास को मुक्त कंठ से सराहा और बापूजी जैसे करुणामय संत के प्रति हो रहे अन्याय के प्रति रोष प्रकट किया। विमला ने बताया कार्यक्रम के उपरांत बच्चों को आकर्षक पुरस्कार भी भेंट किये गए तथा क्रांतिकारी सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले मातृ-पितृ पूजन दिवस की महिमा से युक्त पत्रक बाँटे गए लोग ये पर्चे बड़े आदर से ले रहे थे और ज़्यादा लोगों तक ये शुभ सन्देश पहुंचाने के लिए और भी पर्चे माँग कर ले जा रहे थे। इसके अलावा सभी को उत्सुकता से बांट भी रहे थे।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *