Saturday , July 26 2025

सनराइज का आनंद लेते नजर आई विराट अनुष्का और वामिका, शेयर किया ये पोस्ट

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक शानदार पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कपल की बाहों में उनकी प्यारी बेटी वामिका भी हैं।

2022 के आखिरी सनराइज के दौरान ली गई यह तस्वीर विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सुबह-सुबह की यह तस्वीर फैंस को भी बेहद पसंद आई है।

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने जो पोस्ट शेयर की है, उसका कैप्शन भी बेहद दिलचस्प दिया है। विराट ने लिखा कि 2022 के आखिरी सूर्योदय तक। सुबह के समय सनराइज के दौरान जिस तरह का खुशनुमा माहौल रहता है, उसके बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। कपल ने यह तस्वीर ऐसे ही खुशनुमा माहौल में शेयर की है।  इस तस्वीर को फैंस ने भी बेहद पसंद किया है।

विराट कोहली के करियर की बात करें तो यह साल उनके लिए बेहद खास रहा। साल की शुरूआत में उनकी फार्म को लेकर खूब आलोचना की गई और कप्तानी भी उनके हाथ से जाती रही।  विराट भले ही टीम को विश्व कप न जिता पाए हों लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी आलोचकों को जवाब दे दिया।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘कंट्रोल’ मिलने पर चौंक गई थीं अनन्या, बोलीं- पूरा हुआ बड़ा सपना

‘खो गए हम कहां’ के बाद अनन्या पांडे अब अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी ...