राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना तो आए दिन चर्चा में रहती है छोटी बेटी रिंकी खन्ना कम ही नजर आती हैं.रिंकी ने डीनो मोरिया के साथ ‘प्यार में कभी कभी’ फिल्म से डेब्यू किया था. रिंकी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.
उन्होंने कुछ ही फिल्मों के बाद बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली थी. नाओमिका सरन , जिसकी खूबसूरती और स्टाइल देखकर लोग मान रहे हैं कि आने वाले वक्त में बड़ा धमाल कर सकती हैं.
नाओमिका सरन बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. नाओमिका को देख लोगों को डिंपल कपाड़िया की ‘बॉबी’ वाली मासूमियत नजर आती है. नाओमिका भले ही फिल्मी फैमिली से हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं.
तुलना मम्मी रिंकी से कम बल्कि नानी डिंपल कपाड़िया से अधिक करते हैं. नाओमिका की आंखें भी अपनी नानी डिंपल की तरह गहरी और खूबसूरत हैं.
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi