नेशनल क्रश कही जाने वाली रश्मिका मंदाना के लिए बीता वर्ष करियर के लिहाज से काफी खास रहा। संदीप रेड्डी वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ में उन्होंने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजलि के किरदार में दर्शकों का खूब दिल जीता। अब एक्ट्रेस की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस घर बसाने की तैयारियां कर रही हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रश्मिका मंदाना के घर शहनाई बजने वाली है! वे एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ घर बसाने की तैयारी में हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि रश्मिका और विजय फरवरी में सगाई कर सकते हैं। हालांकि, ,सामने आ रही खबरों को लेकर किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi