बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने रियलिटी ओटीटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने अब इस शो के जरिए अपने बेटे को अरहान खान को भी फैंस से मिलवा दिया है।
शो में अरहान खान अपनी मां मलाइका अरोड़ा के कपड़ों का मजाक बनाते दिखाई दिए थे। अब मलाइका ने बेटे के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ड्रॉप की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
कुछ यूजर्स ने मलाइका और अरहान को इस अंदाज के लिए ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है। मलाइका ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा, ‘वॉर्म हग्स, गूफी सेल्फी और कम्फर्ट फूड। छुट्टियों का सीजन अच्छे से बीत गया!’ फैंस को इन तस्वीरों में अरहान खान बेहद हैंडसम लग रहे हैं और कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- ये तो अर्जुन कपूर से भी ज्यादा स्मार्ट है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi