जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में ही 362 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का सिनेमाघरों में दबदबा जारी है।
‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ भारतीय सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है। वीकेंड में ‘अवतार 2’ ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है।
जेम्स कैमरन की यह फिल्म जमकर लोगों को मनोरंजन कर रही है। ‘अवतार2’ ने अपने दूसरे हफ्ते के बाद ही 362 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है। उम्मीद है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 400 करोड़ का आंकड़ी भी छू लेगी।
फिल्म ने 10 दिन के अंदर ही विश्व स्तर पर 850 मिलियन डॉलर्स का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ‘अवतार 2′ जल्द ही एक बिलियन की तरफ तेजी से बढ़ रही है। क्रिसमस की वजह से फिल्म ने थियेटर्स पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म इस समय लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।’अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi