लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।बसपा ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। जिसमें बसपा प्रमुख मायावती, दूसरे नम्बर पर भतीजे आकाश आनंद और तीसरे नम्बर पर सतीश चंद्र मिश्रा और चौथे नम्बर पर विश्वनाथ पाल है।
इसके अलावा उमाशंकर सिंह, मुनकाल अली, राजकुमार गौतम, समसुद्दीन राईन, सूरज सिंह जाटव, गोरेलाल जाटव, सतपाल पीपला, कुलदीप जाटव, डा. कमल सिंह, जगरूप जाटव, तिलक चौधरी, बालकराम जाटव, रवि जाटव, रणवविजय सिंह, जाफर मालिक, विजय सिंह है।




इसी तरह हरपाल सिंह, चौधरी सुरेंद्र सिंह, टीकाराम सैनी, धनीराम, डॉ. ओमकार सिंह, दिनेश बघेल,डा. अशोक सिंह, बिजेंद्र सिंह विक्रम, रणवीर सिंह कश्यप, संतोष आनंद, रविन्द पारस, सत्य प्रकाश कर्दम, दारा सिंह आजाद, जयपाल सिंह, विक्रम भाटी, दयाराम सैन, नरेश गौतम, सोमपाल सिंह, मुकेश चन्द्र और गोवर्धन सिंह इस स्टार प्रचारक सूची में शामिल है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi