उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कल शाम तक विस्तार हो सकता है सूत्रों से मिली है जानकारी के मुताबिक यूपी में कल होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन लोगों की शपथ होने वाली है उसमें ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान शामिल हैं,

ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान बन सकते हैं कैबिनेट मंत्री लंबे वक्त से कर रहे थे इंतजार
कल होने वाले मंत्री मंडल विस्तार में अगर सूत्रों की माने तो ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं तो वहीं रालोद की पार्टी से एक या दो मंत्री बनाए जाने की संभावना है और बीजेपी के भी खेमे से एक या दो और मंत्री बनाए जा सकते हैं, आरएलडी नेता अनिल कुमार बन सकते हैं मंत्री

योगी मंत्रिमंडल में आरएलडी के जिस नेता की मंत्री बनने की चर्चा तेज है. वह मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से विधायक अनिल कुमार हैं
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है, सोमवार को जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी ने लोकसभा की दो सीट और एक विधान परिषद की सीट के उम्मीदवार का एलान कर दिया,आरएलडी ने लोकसभा की जिन दो सीटों पर उम्मीदवार का एलान किया है वह सीट बिजनौर और बागपत है, बिजनौर सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है तो वहीं बागपत सीट से डॉ राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है.
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुलाकात दिल्ली में ग्रह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई जहा यूपी में लोकसभा सीट और विधान परिषद की सीट को लेकर चर्चा हुई मिली जानकारी के मुताबिक जयंत और अमित शाह के जयंत के नेताओ को मंत्री बनाए जाने की चर्चा हुई, जिसके बाद आज आरएलडी ने अपने दो लोकसभा सीट और एक विधान परिषद की सीट के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया और इसकी जानकारी आरएलडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर दिया, और कल योगी के मंत्री मंडल विस्तार में आरएलडी सहित पांच नेता मंत्री के रूप में शपथ ले सकते है