क्या समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले है बृजभूषण शरण सिंह?
क्या कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को टिकट देने जा रही है सपा?
आखिर ऐसी चर्चा राजनीतिक गलियारों में क्यों होने लगी कि, सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे बृजभूषण शरण सिंह?
उत्तर प्रदेश की गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट अक्सर चर्चाओं में रहती है इस सीट की चर्चा इसलिए भी होती है क्योंकि इस सीट से सांसद है बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपने 51 उम्मीदवारों का एलान कर दिया, लेकिन भाजपा की इस लिस्ट में गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम शामिल नही,, इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर चर्चाएं होने लगी कि इस बार बृजभूषण शरण सिंह को क्या बीजेपी टिकट नहीं देगी, जिसके बाद यह भी चर्चा होने लगी की क्या बृजभूषण शरण सिंह सपा के संपर्क में,बृजभूषण शरण सिंह को लेकर खुद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जवाब दिया,

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पिछले एक साल से महिला पहलवानों के आरोपों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसकी वजह से बीजेपी का भी काफी किरकिरी का सामना करना पड़ा है जिसके कारण सूत्रों की माने तो बीजेपी इस बार उनका टिकट काट सकती है,, और भाजपा की पहली लिस्ट में बर्जभूषण का नाम न होना ये भी एक इशारे के तौर पर देखा जा, जिसके बाद से ही उनके सपा के संपर्क में होने की चर्चा है.
बृजभूषण शरण सिंह पर क्या बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब एक पत्रकार ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर सवाल किया तो उन्होंने उसका ऐसा जवाब दिया की जिससे कई तरह के संकेत मिल रहे है. अखिलेश यादव ने बृजभूषण शरण सिंह के टिकट देने के सवाल पर कहा कि आप कहो तो उन्हें टिकट दे दूं उन्होंने फिर दोबारा इस बात को रिपीट करते हुए कहा कि मैं सच कह रहा हूं
मैं टिकट दे दूंगा,, उन्होंने कहा, अगर ऐसी स्थिति बनती है तो हम पत्रकार महोदय की बात मान लेंगे. और उन्हे टिकट दे देंगे,अखिलेश यादव से जब ये पूछा गया कि क्या बृजभूषण शरण सिंह आपके संपर्क में हैं? तो अखिलेश यादव ने इसका जवाब’नहीं’ में दिया.
आपको बता दे की बृजभूषण शरण सिंह पहले भी समाजवादी पार्टी के साथ 2008 में राजनीति कर चुके हैं और वह 2013 में दोबारा फिर बीजेपी में वापस आ गए थे,समाजवादी पार्टी में उनकी वापसी की राह इसलिए भी आसान लगती है, क्योंकि पार्टी में कोई दमदार ठाकुर नेता सपा के पास नही है जिसका सीधा प्रभाव जनता पर पड़ता हो और जो ठाकुरों की वोट को सपा की तरफ खींच सके, बृजभूषण शरण सिंह ठाकुरों के एक बड़े नेता हैं और उनका सीधा प्रभाव है बृजभूषण शरण सिंह का 4 से 5 लोकसभा सीटों पर असर भी माना जाता है इसलिए अगर बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं देती है तो और बृजभूषण चरण सिंह सपा में आने के लिए सोचते हैं तो समाजवादी पार्टी इसके लिए तैयार हो सकती है
और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/yusuf-pathan-will-contest-lok-sabha-elections-will-start-his-political-innings/
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi