विधानसभा हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबीसी में प्रधान हितेंद्र विजय सिंह गौरव के आवास पर उनके पिता यजमान जगत सिंह व माता सरोज सिंह में चल रही संगीतमई श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा व्यास महाकाल लोक उज्जैन के महामृत्युंजय मैथ के पिता से पीठाधीश्वर स्वामी श्री प्रणयपुरी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के वक्ताओं व श्रोताओं की चर्चा की।श्रीमद् भागवत कथा एक दिव्य कथा है जो घर को तीर्थ स्थल बना देती है। इस कथा के आयोजन से घर में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिकता का प्रवाह होता है। कथा के दौरान वक्ता और श्रोता दोनों को ही इसका लाभ मिलता है।श्रीमद् भागवत कथा के महत्व के बारे में कहा जाता है कि- यह कथा भगवान की वाणी का स्वरूप है और इसके श्रवण से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।इस कथा के आयोजन से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।कथा के दौरान वक्ता और श्रोता दोनों को ही आध्यात्मिक ज्ञान और आत्म-साक्षात्कार की प्राप्ति होती है और इसका आयोजन करने वाले परिवार को पुण्य और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।उक्त अवसर पर विधायक दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह बाराबंकी,गौरीगंज विधायक राकेश सिंह,प्रियंका रावत,भाजपा नेता सुशील मिश्रा,अमेठी समाजसेवी वीर सिंह,जिला अध्यक्ष आर के मिश्रा सोनू सिंह क्षेत्रीय भाजपा नेता व अन्य साथी गण व बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे।
