Sunday , October 19 2025

मुख्तार की कब्र पर अफजाल अंसारी और गाजीपुर DM के बीच जबरदस्त बहस, डीएम बोली सब पर करेंगे करवाई

मुख्तार अंसारी को जब सुपुर्द ए खाक किया जा रहा था तब जनाजे को मिट्टी देने के लिए गाजीपुर डीएम और मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी के बीच काफी जबरदस्त बहस हुई है. डीएम बोली धारा 144 का हो रहा उलंघन हम सब पर करेंगे करवाई

मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक करने के बाद मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच जबरदस्त बहस हुई है. बता दें कि हजारों लोगों के सामने मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल और गाजीपुर डीएम एक-दूसरे के साथ काफी बहस करते हुए नजर आए हैं.

डीएम आर्यका अखौरी ने अफजाल अंसारी से कहा कि धारा-144 लागू है. ऐसे में ज्यादा भीड़ जमा नहीं कर सकते. इस बात पर अफजाल अंसारी ने कहा लोगों को कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता. अफजाल अंसारी ने साफ कहा कि ये रीति रिवाज है. ये करने से लोगों को नहीं रोका जा सकता.

इस पर डीएम ने कहा कि आपने इसकी कोई इजाजत नहीं ली है. पूरा कस्बा मिट्टी नहीं देगा. परिवार और खास लोग ही कब्र पर मिट्टी दे सकते हैं. इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि सिर्फ कस्बा ही नहीं, जहां का भी कोई शख्स मिट्टी देना चाहेगा, वह यहां आकर मिट्टी देगा. अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा-144 लगने के बाद भी किसी को जनाजे और कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता.

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/protest-at-congress-headquarters-against-the-malicious-campaign-being-run-against-the-congress-party-by-the-income-tax-department/

Check Also

स्वदेशी मेले के नौवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ०प्र० व्यापार प्राधिकरण, उ०प्र० कानपुर के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *