Saturday , July 26 2025

श्रमेव जयते’ का भी माध्यम बनेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण समारोह

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शुक्रवार (20 जून) को लोकार्पित होने जा रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह का मंच दो स्थानों, आजमगढ़ और गोरखपुर में सजेगा। दोनों ही स्थानों पर एक्सप्रेसवे के निर्माण में पसीना बहाने वाले कार्मिकों को सानिध्य प्रदान कर सीएम योगी ‘श्रमेव जयते’ अर्थात ‘श्रम की जय हो’ की उक्ति को चरितार्थ करेंगे।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण समारोह पहले आजमगढ़ के सलारपुर और फिर गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा पर होगा। आजमगढ़ का कार्यक्रम सुबह दस बजे और गोरखपुर का कार्यक्रम दोपहर एक बजे संभावित है। आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण स्थल पर मुख्यमंत्री पैकेज-2 की निर्माणकर्ता फर्म के कर्मियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर उनका मनोबल बढ़ाएंगे। लोकार्पण समारोह के दूसरे चरण में गोरखपुर में भगवानपुर टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री पैकेज-1 की निर्माणकर्ता फर्म के कर्मियों के साथ भी सीएम योगी ग्रुप फोटो खिंचवाकर उनके योगदान को यादगार बनाएंगे।

लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी
आजमगढ़ के सलारपुर में बटन दबाकर लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह लिंक एक्सप्रेसवे के प्रारंभ में फीता काटकर उद्घाटन कर इस मार्ग पर वाहन से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री इस एक्सप्रेसवे पर भ्रमण करते हुए गोरखपुर के कार्यक्रम/जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।

घाघरा पुल का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री
आजमगढ़ से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की यात्रा शुरू करते हुए मुख्यमंत्री घाघरा पुल पर रुककर इस पुल का निरीक्षण भी करेंगे। यहां यूपीडा और उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अधिकारी पुल के बारे में ब्रीफिंग देंगे।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *