Sunday , July 27 2025

ताइवान की राष्ट्रपति ने अनिवार्य सैन्य सेवा में किया बदलाव, चीन से युद्ध के लिए की तैयारी

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने अनिवार्य सैन्य सेवा को चार महीने से बढ़ाकर एक साल करने की घोषणा की दी है. ताइवान से यह फैसला देश पर चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है.

राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन घोषणा करते हुए कहा कि ताइवान को चीन से बढ़ते खतरे के लिए तैयार रहने की जरूरत है. ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मौजूदा चार महीने की अनिवार्य सैन्य सेवा तेजी से और हमेशा बदलती स्थिति (चीन को लेकर) से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है. इलसिए हमने 2024 से एक साल की सैन्य सेवा बहाल करने का फैसला किया है.”

 ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि चीनी सेना ने पिछले दिनों ताइवान की ओर 71 लड़ाकू विमानों और सात जहाजों को बल प्रदर्शन के लिए भेज दिया था. चीन ने ताइवान की ओर जो विमान भेजे उनमें 18 जे-16 लड़ाकू विमान, 11 जे-1 लड़ाकू विमान, छह एसयू-30 लड़ाकू विमान और ड्रोन शामिल थे.

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...