दुखों से छुटकारा दिलाती है परमात्मा की कथा – स्वामी गिरीशानंद
सुमेरपुर, हमीरपुर। कस्बा के उदय गार्डन में आयोजित संत प्रवचन कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वामी गिरीशानंद ने बोलते हुए कहा जो जीवन के दुखों को समाप्त कर मनुष्य को आनंद प्रदान करे उसका नाम कथा है, जहां परमात्मा की कथा सतत चलती रहती है, वहां कलियुग का प्रभाव नहीं हो पाता तथा घर-परिवार में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। उन्होंने सभी को नित्य संतों का सत्संग करने और परमात्मा की कथाओं को सुनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कस्बा सुमेरपुर पर स्वामी रोटीराम जी विशेष कृपा रही है, उनके बताए मार्ग का अनुशरण किया जाए तो जीवन का कल्याण अवश्य हो जाएगा।
इनके पूर्व स्वामी मुक्तानंद ने कहा कि धन, वैभव और संसाधन केवल जीवन के साधन हैं, परन्तु असली आनंद और शाश्वत शांति उन्हीं को मिलती है जो सत्य, भक्ति और सत्संग का मनन करते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार और समाज को सुखी एवं कल्याणमय बनाने के लिए परमात्मा की आराधना और सकारात्मक विचारों का उत्साहपूर्वक पालन जरूरी है। यदि रोज अपने जीवन में भक्ति एवं संतों के विचारों को अपनाया जाए तो सभी समस्याओं का समाधान सरलता से संभव है और जीवन में सच्चा आनन्द प्राप्त हो सकता है। इनके पूर्व स्वामी सर्व चैतन्य ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के आयोजक राजेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्वामी जगदीशपुरी, आचार्य बलदेव शास्त्री, पूर्व विधायक युवराज सिंह, निशांत सिंह, सौमित्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi