घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों से जारी बिकवाली हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन थम गई। शुक्रवार को बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 496.37 (0.69%) अंकों की मजबूती के साथ 71,683.23 पहुंचकर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 160.16 (0.75%) अंकों की बढ़त के साथ 21,622.40 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में दिखी। आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को मजबूती हासिल हुई।
वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और वित्तीय और आईटी शेयरों में खरीदारी लौटने के बाद भारतीय इक्विटी सूचकांक तीन दिन बाद शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.05 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 373.54 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान बाजार का झुकाव एक बार फिर बुल्स की ओर हो गया। बीएसई के लगभग 2,471 शेयरों में तेजी आई, 1,334 में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयर 2 से 3.2 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक 0.8-3.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi