Saturday , October 18 2025

प्रदेश अध्यक्ष बोले, जनता की समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्ष जारी रहेगा

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में सहारनपुर से निकली यूपी जोड़ो यात्रा में शनिवार को जबरदस्त उत्साह दिखा। लखनऊ के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश भर से जुड़े कांग्रेस नेताओं ने रकाबगंज से यात्रा की शुरुआत की। नाका, बांस मंडी होते हुए यात्रा चारबाग पहुंची।

इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जनता के हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष जारी रहेगा। यात्रा के जरिए भाजपा को यह एहसास कराया गया है कि जनहित की अनदेखी करने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सहारनपुर से लखनऊ तक पहुंची पैदल यात्रा में हर जगह पार्टी नेताओं के साथ ही आम जनता ने भी स्वागत किया है। यह स्वागत बता रहा है कि जनता भाजपा के शासन से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है।

Check Also

स्वदेशी मेले के नौवे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ०प्र० व्यापार प्राधिकरण, उ०प्र० कानपुर के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन ...