सूरत. गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आगामी छठ त्योहार के लिए बिहार जाने वाली विशेष ट्रेन में सवार होने के दौरान हुई अफरा-तफरी के कारण 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने कहा कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई.
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi