Wednesday , October 15 2025

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने जन सुनवाई मे लोगों की समस्याओं को सुनकर, दिया निर्देश।

एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने जन सुनवाई मे लोगों की समस्याओं को सुनकर, दिया निर्देश।

घोसी। मऊ। एसडीएम घोसी अशोककुमारसिंह ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अपने कार्यालय में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुनकर, समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। अधिकांश मामले भुमीविवाद, रास्ते आदि से सम्बन्धित रहे।
जन सुनवाई के दौरान टकटेउआ रामपुर के रामबलि ने घर से सटे पड़ोसी के नीम के पेड़ को लेकर दुर्घटना होने के लेकर प्रार्थना पत्र दिया। पनईल निवासी रामजी ने भूमि विवाद, निर्माण में अवरोध को लेकर शिकायत किया। अमिला मटर का पुरा निवासी चिंता देवी ने मकान निर्माण में अवरोध कि शिकायत किया।इसी तरह से अन्य ने भी भूमि, रास्ता, निर्माण मे बाधा आदि की समस्याओं को रखा। सभी लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद स्टोनो विपिन कुमार को निर्देशानुसार सम्बन्धित को जल्द से जल्द समाधान हेतु प्रेषित करने का निर्देश दिया। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि सरकार एवं डीएम के निर्देश जनसुनाई कार्यक्रम मे लोगों की समस्याओं को सुन कर समाधान की कोशिश की जा रही है कि लोगों को बेवजह परेशानी न उठानी पड़े।

Check Also

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में आयोजित सरदार पटेल रन फॉर यूनिटी मैराथन की शुरुआत की

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *