भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चिंताजनक खबर लेकर आई. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वो बाल-बाल बच गए.
पंत की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हैं लेकिन उन्हें काफी चोट लगी है.फिलहाल देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.पंत के जल्द ठीक होने के लिए देशभर के फैंस दुआ कर रहे हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर पंत के लिए ट्वीट किया और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई.
थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे सचिन ने लिखा, ‘आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं ऋषभ पंत. मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं आपके साथ हैं.’ पंत के साथी खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज कोहली ने भी ऋषभ पंत के लिए ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, ‘आप जल्द स्वस्थ हो जाएं. आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं.’ विराट कोहली कुछ दिन पहले बांग्लादेश दौरे पर पंत के साथ ही थे. पंत वहां से दुबई चले गए थे जहां उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ समय बिताया था
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi