Wednesday , July 23 2025

लोकसभा चुनाव जिस सीट पर कभी देश के प्रधानमंत्री चुनाव लडा करते थे, उस सीट से पल्लवी पटेल लड़ेंगी चुनाव

लोकसभा चुनाव का रण अब पूरी तरह से तैयार और पार्टियां ने भी अपने अपने उम्मीदवारों का एलान करना शुरू कर चुकी है भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, तो वही उत्तर प्रदेश में सपा ने भी अपने 31 प्रत्यासीयो को चुनावी मैदान में उतार दिए है और अब सपा की चौथी लिस्ट जारी होने वाली है, सपा की चौथी लिस्ट में कई ऐसे नाम है जो सबको चौका सकते है दरअसल सपा की चौथी लिस्ट जारी होने वाली है और इस लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हो सकते है, और वह उत्तर प्रदेश की वीवीआईपी सीट पर उम्मीदवार घोषित हो सकते है


जिस सीट पर कभी देश के पहले प्रधान मंत्री ने चुनाव लडा था और उसी सीट पर कभी बाहुबली नेता अतीक अहमद का कब्जा रहा हो, अब उसी सीट पर अपनी साइकिल दौड़ाने का फूल प्रूफ प्लान अखिलेश ने तैयार कर लिया है,, और उस सीट पर अपने दमदार नेता का एलान अखिलेश जल्दी ही अपनी चौथी लिस्ट में कर सकते है,, सपा की चौथी लिस्ट में जो सबसे ज्यादा चौकाने वाला नाम है वह है पल्लवी पटेल का,, पल्लवी पटेल जिन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू सीट से हराया था, और सपा की विधायक बनी थी,, इस बार फिर अखिलेश अपने इस दमदार नेता पर भरोसा जताने जा रहे और उत्तर प्रदेश की इस वीवीआईपी सीट फूलपुर से पल्लवी पटेल को मैदान में उतार सकते है

2014 के बाद से फूलपुर सीट पर भाजपा का कब्जा रहा और उस सीट पर 2014 और 2019 में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया, अब उसी सीट पर अखिलेश ने अपनी साइकिल दौड़ाने का प्लान सेट कर दिया,, और इस सीट पर साइकिल दौड़ाने की जिम्मेदारी अखिलेश पल्लवी पटेल को दे सकते है,, और पल्लवी पटेल को फूलपुर सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकते है, पल्लवी पटेल को लेकर पहले चर्चा थी की वह मोदी के ससदीय क्षेत्र बनारस से चुनाव लड़ने की संभावना थी, लेकिन सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग के बाद बनारस सीट कांग्रेस के खाते में चली गई, जिसके बाद पल्लवी की चर्चा फूलपुर सीट से होने लगी,


राज्य सभा चुनाव में पल्लवी पटेल की सपा को लेकर नाराजगी के चर्चे सुर्खियों में रहे, और ऐसा लगा की पल्लवी पटेल राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवारों को वोट न करके क्रॉस वोटिंग करेंगी, लेकिन, एन मोमेंट पर पल्लवी पटेल ने साफ किया की उनकी नाराजगी पीडीए को लेकर थी अखिलेश को लेकर नही, और पल्लवी पटेल ने रामजी लाल सुमन जो सपा उम्मीदवार थे उनको अपना वोट दिया,, और अखिलेश से अपने रिश्ते ठीक है ऐसा संदेश दिया,, फिलहाल पल्लवी पटेल का सिंबल क्या होगा यह अभी तय नहीं हुआ है क्योंकि पल्लवी पटेल अपना दल कमेरा वादी की नेता है, पल्लवी पटेल की कुर्मी वोटरों में मजबूत पकड़ है और फूलपुर सीट पर कुर्मी वोटरों का दबदबा है,

इस सीट का इतिहास रहा है की कुर्मी वोटर जिधर चाहते है उधर जीत का रुख मोड़ देते है इस सीट पर सबसे ज्यादा अब तक कांग्रेस ने सात बार जीत दर्ज की है तो वही सपा ने भी पांच बार जीत दर्ज की है,2009 में बीएसपी ने भी एक बार जीत दर्ज करी थी लेकिन 2014, 2019 में मोदी लहर आने के बाद इस सीट पर भाजपा का ही कब्जा रहा है फिलहाल,इस सीट पर अगर अखिलेश यादव पल्लवी पटेल को चुनावी मैदान में उतरते है तो सपा के लिए इस सीट पर जीत दर्ज करना आसान रहेगा

और ये भी पढ़े:https://www.satyamorcha.com/lok-sabha-elections-challenge-of-mlc-elections-before-2024-if-bjp-fields-an-extra-candidate-then-the-danger-of-cross-voting-will-increase-will-akhilesh-be-able-to-stop-it-this-time/

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *