Sunday , July 27 2025

गाम्बिया में लगभग 70 बच्चों की cough syrup से हुई मौत, WHO ने भारत को ठहराया जिम्मेदार

फ्रीकी देश गाम्बिया में इस साल अक्टूबर में लगभग 70 बच्चों की मौत हो गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन  ने इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार भारत में बनी कफ सिरप को ठहराया था।

भारत के ड्रग कंट्रोलर यानी औषधी महानियंत्रक ने इन बच्चों की मौतों को भारतीय कफ सिरफ से जोड़ने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO को पत्र लिखा है। इस पत्र के द्वारा भारत ने WHO पर भारत की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।

भारतीय औषधी महानियंत्रक डाक्टर वीजी सोमानी की तरफ से विश्व स्वास्थ्य संगठन के विनियमन और पूर्व योग्यता निदेशक डॉ. रोजेरियो गैस्पर को लिखे पत्र में कहा गया है कि भारतीय कफ सिरप में कोई कमी नहीं है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा कि गाम्बिया में हुई मौतों को भारत में बने कफ सिरप से जोड़ने में जल्दबाजी दिखाई गई। इस गलत निष्कर्ष के कारण वैश्विक मीडिया ने भारतीय फार्मास्युटिकल उत्पादों की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निशाना बनाया।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...