Sunday , July 27 2025

मुस्लिम युवती शबनम पदयात्रा कर जा रही अयोध्या, रामलला की पूजा करेंगी, कहा-मंदिरों को तोड़ मस्जिदें बनाईं

दिल्ली से पैदल यात्रा कर अयोध्या जा रही शबनम खान ने कहा कि भारत में मंदिरों को तोड़कर मुगल आक्रांताओं ने मस्जिद बनाई थी। मस्जिद गिराकर मंदिर बना देना राजनीति हैं तो मुझे यह मंजूर है। मैं अकेली मुस्लिम लड़की ही पदयात्रा पर चली हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में रामराज की ओर बढ़ रहे हैं।

पहले मुसलमानों को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है। पहली बार हिंदू जागे हैं। अब वह जय श्रीराम का नारे सड़क पर लगाने से नहीं नहीं डरते हैं। पहले ऐसा नहीं था। पुराने नेताओं ने हिंदू-मुस्लिमों को डराया है। 60 साल कांग्रेस का राज रहा। वह भी श्रीराम का मंदिर बना सकते थे, लेकिन उन्हें मंदिर नहीं बनाना था। उन्हें सिर्फ राजनीति करनी थी।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...