क्रॉस वोटिंग डर से सपा ने नही उतारा चौथा प्रत्याशी
यूपी एमएलसी चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन था। आखिरी दिन 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अलग-अलग दलों से सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। जहां भाजपा के 7, सपा के 3, और भाजपा के सहयोगी दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। नामांकन से पहले भाजपा कार्यालय पर भाजपा एमएलसी प्रत्याशी पहुँचे जहाँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका अभिनन्दन किया। इसके बाद विधानभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सभी एमएलसी प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस दौरान भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, सुभासपा चीफ ओपी राजभर, मंत्री राकेश सचान, जेपीएस राठौर, मंत्री अनिल कुमार मौजूद रहे। वही समाजवादी पार्टी तीनो प्रत्याशियों ने भी अपना पर्चा भर दिया हैं।
NDA की तरफ से इन्होंने भरा पर्चा:
राज्यसभा चुनाव में फतह हासिल करने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले यूपी एमएलसी चुनाव के नामाकंन के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भर दिया है। भाजपा ने अपने 7 और सहयोगी दलों के 3 प्रत्याशी उतारे है। भाजपा से विजय बहादुर पाठक, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामतीर्थ सिंघल, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, महेंद्र सिंह, अपनादल एस के आशीष पटेल, सुभासपा से विच्छेलाल राजभर, रालोद से योगेश चौधरी ने सीएम योगी की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। सभी प्रत्याशीयों ने सीएम योगी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए अपनी जीत को लेकर आश्वत दिखे भाजपा प्रत्याशियों ने एमएलसी चुनाव के साथ ही 80 लोकसभा सीटे जीतने का भी दावा किया।
सपा के प्रत्याशियों ने भी किया नामांकन:
एमएलसी चुनाव नामांकन के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन भर दिया। 13 सीटों पर होने वाले चुनाव में एनडीए की तरफ से 10 और समाजवादी पार्टी की तरफ से तीन प्रत्याशी मैदान में है। समाजवादी पार्टी ने क्रॉस वोटिंग के डर के जरिए चौथ प्रत्याशी नहीं उतरा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत स्पष्ट दिखाई दे रही है और सहयोगी दलों के प्रत्याशियों की जीत पर भी कोई संशय अब तक नही है। वही सपा से कुल 3 MLC प्रत्याशी जिनमें दो गुड्डू जमाली और बलराम यादव आजमगढ़ से वही तीसरे प्रत्याशी किरण पाल कश्यप ने भी अपना नामाकंन किया।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi