केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड दवाओं की स्थिति, उपलब्धता और उत्पादन क्षमता की समीक्षा की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मौतों पर हमें अफसोस है, लेकिन मौत के कारण की सरकार जांच करा रही है। रिपोर्ट के बाद की कारण स्पष्ट हो पाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, सूचना मिलते ही यूपी ड्रग कंट्रोल और सीडीएससीओ की टीम ने मैरियन बायोटेक के नोएडा फैसिलिटी का संयुक्त निरीक्षण किया. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उजबेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 21 में से 18 बच्चों की जान Doc-1 Max Syrup पीने की वजह से हुई है. सभी बच्चों को ये दवा बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दी गई थी. इस दवा में पैरासिटामोल भी होता है लेकिन कई बच्चों के माता-पिता ने इसे खांसी जुकाम के लिए बच्चों को दिया क्योंकि उन्हें केमिस्ट से ऐसी सलाह मिली.
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi