Saturday , December 13 2025

Lucknow Murder : गाजीपुर में बेटे ने की पिता की हत्या

लखनऊ। (Lucknow Murder) राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की जमीनी विवाद के चलते सिर पर हथौड़ा मार कर निर्मम हत्या कर दी। खून से लथपथ पिता को देखकर घर में हड़कंप मच गया। चीख पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़े और गंभीर अवस्था में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही हत्या के आरोप में बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। (Lucknow Murder)

जानकारी के मुताबिक, घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर कसैला गांव की है। यहां 72 वर्षीय खुशीराम अपने परिवार के साथ रहते हैं। खुशीराम का परिवार में प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर बेटे से विवाद हो गया बताया जा रहा है। उनके 35 वर्षीय बेटे हेमंत ने प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर अपने पिता की हथौड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी। हथौड़ा लगने से वह मरणासन्न हो गए और लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में घरवालों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हेमंत को हिरासत में ले लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। वही पिता की हत्या से घर में कोहराम मचा हुआ है।

Check Also

स्मार्ट मीटर को लेकर ऊर्जा मंत्री की संवेदनशील पहल नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने दिए स्पष्ट निर्देश

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बताया कि विद्युत वितरण व्यवस्था को ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *