बदायू में दो मासूमों की हत्या से गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टेशन पर जमकर किया हंगामा और भड़की भीड़ ने गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की. डबल मर्डर की वारदात से इलाके में तनाव का माहौल है.
यूपी के बदायूं में मंगलवार देर शाम मामूली विवाद को लेकर दो मासूम बच्चों का मर्डर कर दिया गया. आरोपी ने मासूमों को कुल्हाड़ी से काट डाला. डबल मर्डर की घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की, इलाके में घटना के बाद तनाव है और पुलिस बल तैनात है. डबल मर्डर का आरोपी एनकाउंटर में ढेर हो गया है.

डबल मर्डर की घटना के बाद बदायूं से लेकर बरेली तक हड़कंप मच गया और घटना को लेकर बरेली आईजी
बरेली आईजी राकेश कुमार ने कहा, “आज शाम एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी की उम्र 25-30 के बीच है…कार्रवाई जारी है. ”
इस मामले पर बदायूं के डीएम मनोज कुमार ने कहा, “आज शाम को सूचना मिली कि बाबा कॉलोनी में एक युवक ने एक घर में घुसकर दो बच्चों की हत्या कर दी. उसको लेकर कुछ लोग आक्रोशित हो गए. उन्हें समझाया बुझाया गया है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए हम लोगों ने भिजवाया है. उन्हें आश्वस्त किया गया है कि न्यायपूर्ण कार्रवाई होगी. मरने वाले बच्चों की उम्र लगभग 11 साल और छह साल है. अभी कोई कारण स्पष्ट होकर सामने नहीं आ रहा है. ये जांच का विषय है.”
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi