Wednesday , October 15 2025

दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज एवं छठ आदि त्योहारों के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कैंप ऑफिस से वर्चुअल बैठक कर दोनों विभागों के तैयारियों की समीक्षा की

दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज एवं छठ आदि त्योहारों के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कैंप ऑफिस से वर्चुअल बैठक कर दोनों विभागों के तैयारियों की समीक्षा की

दीपावली पर 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

लो वोल्टेज एवं शटडाउन लेने से यथासंभव बचें अधिकारी

हाल के दिनों में लटकते तारों से होने वाली दुर्घटनाओं पर ऊर्जा मंत्री ने जताई नाराजगी

दीपावली से पहले नवीन विद्युत संयोजनों की औपचारिकता पूर्ण कर तत्काल दें नए कनेक्शन

नगर विकास विभाग को साफ सफाई, मार्ग समतलीकरण, प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत फागिंग,एंटी लारवा एवं चूने के छिड़काव में लाएं तेजी

त्योहारों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने पर संबंधित नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी होंगे जिम्मेदार

मेला त्यौहार आदि ठेले,रेहड़ी वालों के लिए आजीविका के महत्वपूर्ण अवसर, अतिक्रमण के नाम पर उन्हें हटाया नहीं जाए

लखनऊ: 14 अक्टूबर, 2025

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों के दृष्टिगत कैंप ऑफिस से वर्चुअल समीक्षा बैठक कर ऊर्जा एवं नगर विकास विभाग के तैयारियों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में नागरिकों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए सभी अधिकारियों को पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दीपावली पर्व के दौरान 24 घंटे निरंतर एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय बिजली कटौती से जनसामान्य को असुविधा न हो, इसके लिए सभी स्तरों पर विद्युत व्यवस्था की गहन मॉनिटरिंग की जाए।मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मिले, इसके लिए लो वोल्टेज एवं बार-बार शटडाउन की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य समय रहते पूरे कर लिए जाएं ताकि त्योहारों के समय कोई बाधा उत्पन्न न हो।
ऊर्जा मंत्री ने हाल के दिनों में लटकते तारों एवं ढीले कनेक्शनों के कारण हुई दुर्घटनाओं पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा सर्वाेपरि है अतः सभी वितरण खंडों में इस पर तत्काल  कार्रवाई की जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी इमरजेंसी या आकस्मिक कारणों से विद्युत कटौती करनी पड़े तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों को तुरंत सूचित किया जाए।बैठक में मंत्री ने उन नगरीय क्षेत्रों का भी उल्लेख किया जहां अभी तक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण फीडर से की जा रही है। उन्होंने इसे अत्यंत गंभीर विषय बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में नगरीय फीडर से आपूर्ति सुनिश्चित करने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाए।मंत्री श्री शर्मा ने सभा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली से पूर्व सभी लंबित नवीन विद्युत संयोजन आवेदनों की औपचारिकताएं पूर्ण कर अविलंब संयोजन ऊर्जीकृत किए जाएं जिससे कि किसी भी उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से प्रतीक्षा न करनी पड़े।
नगर विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए, सड़कों के गड्ढे तुरंत भरे जाएं, तथा बाजार, फल मंडी और सब्जी मंडी जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दिन में तीन बार सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि छठ पूजा से संबंधित सभी मार्गों का समतलीकरण किया जाए तथा घाटों व रास्तों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। लखनऊ के अधिकांश स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद होने की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऊर्जा मंत्री मंत्री ने कहा कि त्योहारों के समय पूरे प्रदेश में कहीं भी स्ट्रीट लाइट बंद होने की स्थिति में संबंधित नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि वर्षा के बाद संचारी रोगों के प्रसार को रोकने हेतु फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और चूने का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए। जहां कहीं भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है, वहां तुरंत जल निकासी की व्यवस्था की जाए,साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन और अवैध होर्डिंग हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। उन्होंने नगर निगमों को निर्देश दिए गए कि पुरानी होर्डिंग्स को हटाकर दीपावली की शुभकामनाओं और संचारी रोगों से संबंधित जनजागरूकता संदेश प्रदर्शित करने वाली होर्डिंग लगाई जाए।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि त्योहारों के समय रेहड़ी व ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारियों को आजीविका के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर इन्हें हटाया न जाए, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था और आवागमन को ध्यान में रखकर संतुलित व्यवस्था बनाई जाए।
ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए कि दीपावली और छठ पर्व की अवधि में कोई भी अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। यदि किसी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाए तो उस पर कड़ी कार्रवाई करें। अंत में मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इन त्योहारों पर प्रदेश की छवि स्वच्छता, व्यवस्था और संवेदनशीलता से झलके, यही हमारी प्राथमिकता है। सभी अधिकारी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि नागरिक बिना किसी असुविधा के सुरक्षित और आनंदमय त्योहार मना सकें।
बैठक के दौरान प्रमुख सचिव नगर विकास श्री पी गुरु प्रसाद, सचिव श्री अजय शुक्ला, निदेशक श्री अनुज झा,अपर निदेशक श्रीमती रितु सुहास, सहायक निदेशक श्री असलम अंसारी, विद्युत विभाग के एम डी श्री पंकज कुमार, डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एवं सभी डिस्कॉम के अधिकारी प्रमुख रूप से जुड़े रहे।

Check Also

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में आयोजित सरदार पटेल रन फॉर यूनिटी मैराथन की शुरुआत की

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *