Friday , October 17 2025

मथुरा में नामांकन से पहले हेमा मालिनी ने किया यमुना पूजन

मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने अपने नामांकन से पहले बुधवार को विश्राम घाट पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचीं और विधि विधान से यमुना महारानी जी की पूजा अर्चना किया।उन्होंने मथुरा वृंदावन के लोगो से अपील की वहा के लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करे, उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी कहा की वह लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करे और मतदान कराए

हेमा मालिनी ने कहा की उन्होंने भाजपा से टिकट इसलिए मांगा ताकि वह जो काम लंबित रह गए है, उसे पूरा कर सकें। “मैं एक अनुभवी राजनीतिज्ञ नहीं हूं लेकिन इस पद पर रहते हुए मैं जो चाहती हूं वह कर सकूंं।

मैं भगवान कृष्ण की भक्त हूं और अगर यह मथुरा नहीं होता तो मैं चुनाव नहीं लड़ती। मैं यहां हूं क्योंकि भगवान कृष्ण चाहते हैं कि मैं कुछ सेवा करूं। मैं राजनीति में नहीं कूदना चाहती थी। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से दुख था कि कृष्ण की जन्मभूमि को सुंदर क्यों नहीं रखा गया है। जब मैं सांसद बनी तो चीजों को बदलने की कोशिश की लेकिन इतना पर्याप्त नहीं था। महत्वपूर्ण चीज है लोगों की मानसिकता बदलनी चाहिए। जब मैं साफ-सफाई पर जोर देती हूं तो लोग मेरी आलोचना करते हैं।

इस अवसर प्रदीप गोस्वामी, मदन मोहन श्रीवास्तव, श्याम चतुर्वेदी, विजय शर्मा, श्याम शर्मा, लोकेश तायल, संजय गोविल, कुंज बिहारी चतुर्वेदी, नितिन चतुर्वेदी, मिलन भाटिया, रचना पाठक, बलराम शर्मा, संजय शर्मा, राजेश गुप्ता, योगेंद्र चतुर्वेदी, कुंज बिहारी भारद्वाज, नितिन शर्मा, राजवीर चौधरी, अभिषेक चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, सर्वेश चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक और रामदास चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।

और ये भी पढ़े:-https://www.satyamorcha.com/bsp-released-the-list-of-its-star-campaigners-for-the-lok-sabha-elections-mayawati-was-on-the-first-place-and-nephew-akash-anand-was-on-the-second-place/

Check Also

पूर्व कैबिनेट मंत्री गोप ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

देवा बाराबंकी। दिनॉक 16 अक्टूबर 2025 को जनपद बाराबंकी के अंतर्गत ऐतिहासिक लगने वाले 100वे ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *