चीन में कोरोना से बिगड़े हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि न तो अस्पताल में बेड बचे हैं और न ही लोगों को मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां मिल पा रही हैं।
मरने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि श्मशानों में लाशों का अंबार लगा हुआ है। जिनमें देखा जा सकता है कि चीन में कितने बुरे हालात है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि चीन में लाशों के ढेर लगे हुए हैं। यहां तक कि कोई शवों को उठाने वाला भी नहीं बचा है। यही वजह है कि वहां अब श्मशान घाटों में लोगों की भर्तियां की जा रही हैं।
उनमें देखा जा सकता है कि किस तरह वहां शवदाह गृहों के बाहर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। अलग-अलग शहरों के श्मशानों की ये तस्वीरें वाकई डराने वाली हैं। हालांकि, बावजूद इसके चीन कोरोना को एक सामान्य फ्लू बता रहा है।
चीन के चेंगदू शहर के एक बड़े अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ ने बताया कि हम पिछले 30 साल से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे। अस्पतालों के अंदर और बाहर कतारें लगी हैं। फिर भी शवों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi