Saturday , July 26 2025
Harda Blast
Harda Blast

Harda Blast : हरदा पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 की मौत 50 घायल

मध्य प्रदेश। (Harda Blast) मध्य प्रदेश  के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। शहर के मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है। घटना का पता चलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। हादसे के चलते कई लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है। दरअसल, शहर में बनी (Harda Blast) एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से उसके नजदीक के 50 से अधिक घरों में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही लोग वहां से भागते नजर आए। हादसे का पता चलते ही पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौक पर पहुंच कर अपना रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे को लेकर प्रदेश मुखिया डॉ.मोहन यादव भी नजर बनाए हुए है। साथ ही घटना को लेकर सीएम यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है।(Harda Blast)

ये भी पढ़ें – लखनऊ में होगी Republican Party of India (आठवले) की विशाल रैली

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं विस्फोट वाली जगह से करीब आधा किलोमीटर दूर था। मैं घर से निकला ही थी कि धमाका हो गया। मेरे पीछे उड़कर एक ऐंगल लगा, जिससे मैं घायल हो गया। (Harda Blast) यह सुबह करीब 10 बजे की घटना थी। अस्पताल में भर्ती एक शख्स ने बताया कि ब्लास्ट कैसे हुआ, उसे कुछ समझ नहीं आया। उसने बताया कि अचानक आवाज और धमाका सुनाई दिया। मैं कुछ देर से नीचे ही बैठ गया। फिर भागकर बाहर निकला। एक पाइप उड़कर आया, जिससे मैं घायल हो गया। वह पाइप करीब 50 फीट उछल कर आया था। वहीं, बैरागढ़ गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गांव स्थित घरों की दीवारें टूट गई है। साथ ही खिड़की भी टूटे हैं। हमलोगों को लगा कि भूकंप आया है। इस हादसे बाद आसपास के लोग भागने लगे थे। (Harda Blast)

सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, अस्पतालों में तैयारी करने को कहा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, भोपाल और इंदौर में मेडिकल कॉलेज, एम्स और भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इसके अलावा, इंदौर और भोपाल से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा जा रहा है और राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

नर्मदापुरम से भी पहुंच रहीं कई दमकल गाड़ियां
हरदा पटाखा फैक्ट्री अग्निकांड को लेकर नर्मदापुरम से फायर ब्रिगेड ओर एंबुलेंस हरदा भेजी जा रही हैं। नर्मदापुरम से भी स्टाफ हरदा के लिए रवाना हो गया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम से 6 फायर ब्रिगेड ओर 4 एम्बुलेंस डॉक्टर और स्टाफ के साथ हरदा के लिए निकल गई हैं। जानकारी के अनुसार, आसपास के करीब 50 घर आग की चपेट में आ गए हैं. वहीं, जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागते नजर आ रहे हैं. फिलहाल, 20 से ज्यादा घायलों को हरदा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

एनडीआरएफऔर एसडीआरएफ को बुलाया

मौके पर पहुंचे 50 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंस होने की आशंका है। जिन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं। धमाके की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। आसपास के लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने एहतियातन 100 से ज्यादा घर खाली करवा दिए हैं। वहीं 60 घरों को धमाके की वजह से नुकसान पहुंचा है। हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने कहा, ‘हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। विस्फोट में कई लोग घायल हो गए, बचाव अभियान जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है।’

घायलों से मंत्री ने की मुलाकात

मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मंगलवार को हरदा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में घायल हुए मरीजों से जिला अस्पताल में मुलाकात की। घायलों से मिलने से पहले मंत्री ने कहा, ‘हमारी कलेक्टर से बातचीत हुई है। घायलों को होशंगाबाद और भोपाल भेज दिया गया है। अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एसडीआरएफ की एक टीम यहां मौके पर मौजूद एसडीआरएफ एडीजी के मार्गदर्शन में काम कर रही है। घटना में करीब 60 लोग घायल हुए हैं।’

एसपी-कलेक्टर से बात की

हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाके पर बैतूल से बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके ने कहा, ‘घटना को लेकर मैंने जिला कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों से चर्चा की। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हमारे सभी अधिकारी घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों के साथ खड़े हैं।’

सीएम यादव ने जताया अफसोस

सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मंत्री श्री उदय प्रताप जी और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है।’ सीएम ने बताया कि डॉक्टरों की टीम को भोपाल, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) और अन्य स्थानों पर भी तैनात किया गया है।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएण ने कहा, ‘घायलों का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाएगा। पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। मैंने इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं और गृह सचिव इस पर रिपोर्ट सौंपेंगे।’

11 लोगों की मौत

अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से ज्यादा घायल हो गए हैं। प्रशासन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है जो अब हरदा जिले के बैरागढ़ इलाके में आसपास के 60 से अधिक घरों में फैल गई है। प्रशासन ने एहतियातन 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया है। फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं। प्रशासन की मदद करने की कोशिश कर रहे एक स्थानीय निवासी धीरेंद्र सैनी ने कहा, ‘फिलहाल, घटनास्थल से छह शव बरामद किए गए हैं और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।’

रुक-रुककर हो रहे धमाके

वहीं हरदा के एसपी संजीव कंचन ने बताया, ‘मंगलवार सुबह फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। पूरा शहर काले धुएं से घिर गया है। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी नहीं है। हरदा, बैतूल, खंडवा और नर्मदापुरम से एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां बुलाई गई हैं।’ बता दें कि फैक्ट्री में रुक-रुककर धमाके हो रहे हैं जिसकी वजह से आग फैलती जा रही है। पूरा घटना पर सीएम यादव ने अधिकारियों से जानकारी ली है।

आग लगने का कारण नहीं पता चला

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। फिलहाल फैक्ट्री में आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि आसपास के घर भी आग की चपेट में आ गए हैं। मौके पर प्रशासन का अमला पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें – हरदा पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *