रेकी के डेढ़ साल बाद रेसकोर्स में अधिवक्ता के घर लूट को अंजाम दिया गया था।वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।लूटी गई विदेशी घड़ियां और रिवाल्वर बरामद हुआ है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 28 नवंबर को तड़के रेसकोर्स निवासी अधिवक्ता गुरमिंदर सिंह सरना के घर तीन सशस्त्र बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था।
मुखबिरों की सूचना पर मंगलवार शाम को सुशील कुमार निवासी दादरी, दौराला, मेरठ, अमृत उर्फ गुड्डू निवासी अलीपुर मोरना, हस्तिनापुर, मेरठ, दीपक कुमार महिपाल निवासी दादारी, दौराला, मेरठ और अतुल राणा निवासी हसनपुर गजापुर, सरूरपुर, मेरठ को गिरफ्तार किया है। जबकि, इनका साथी विशाल निवासी रोहटा, मेरठ पकड़ा नहीं जा सका है।
सुशील ने पुलिस को बताया कि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वह कई वारदात को अंजाम दे चुका है। वह बीए पास है। डेढ़ साल पहले अपने दोस्त जितेंद्र के पास आया था। जितेंद्र अधिवक्ता के घर के पास ही एक ऑफिस में काम करता है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi