Friday , October 17 2025

पूर्व कैबिनेट मंत्री गोप ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

देवा बाराबंकी। दिनॉक 16 अक्टूबर 2025 को जनपद बाराबंकी के अंतर्गत ऐतिहासिक लगने वाले 100वे साल हाजी कुर्बान अली शाह के देवा शरीफ मेला प्रदर्शनी ग्राउंड में  हो रहे स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मन्ना इलेवन गोंडा टीम और बाबू सोसायटी लखनऊ की टीम के बीच खेला गया। गोंडा की टीम ने लखनऊ  की टीम को 3 0 से हराया ।जिसमें उपस्थित होकर मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का शुभारंभ किया। मेला कमेटी के सदस्य महबूब ऊर्रहमान किदवई ने मेहमानों को गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।  पूर्व मंत्री जी ने दोनों टीमों को ट्रॉफी देते हुए सभी खिलाड़ियों को और रेफरी को पुरस्कार वितरण कर  विनर और रनर दोनों टीमों को अच्छे प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
  इस मौके पर देवा मेला कमेटी के जनरल सिक्रेट्री फव्वाद किदवई,देवा मेला कमेटी के इमरानुर्रहमान किदवई सदस्य और मेला हाकी आयोजन समिति के सीक्रेट्री महबूबुर्रहमा किदवई,देवा हाकी आयोजन समिति के ज्वाइंट सिक्रेट्री मजहर अजीज खान मज्जू,ओलंपिक महासंघ के अध्यक्ष जतिन वर्मा  जी और महासचिव पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा,मेला कमेटी के सदस्य राजा संजय बलि साहब, डा फर्रुख किदवई, नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू,सिद्धांत पटेल संतोष रावत,शहजादे आलम,मो अरमान, अदील अहमद,चंदा रानी आदि तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Check Also

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन संपन्न

हमीरपुर। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक-16.10.2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *