इस वर्ष आठवाँ “राष्ट्रीय पोषण माह” दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 16 अक्टूबर, 2025 के मध्य समस्त परियोजनाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया गया। आज दिनांक 17 अक्टूबर, 2025 को राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, हमीरपुर में मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह, 2025 का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाऐ, आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका उपस्थित रहीं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा गया कि परिवार की माँ का स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी परिवार के अन्य सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये स्वास्थ्य और शिक्षा दोनो की आवश्यकता है जिसके अनुरूप बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से महिलाओं को जीवन के हर क्षेत्र में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक आत्मनिर्भर बनाये जाने पर जोर दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय पोंषण माह अन्तर्गत कुपोषित बच्चों को पोषाहार एवं नियमित जॉच व आवश्यक दवाओं के माध्यम से बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने का प्रयास किया गया, साथ ही सांस्कृतिक रूप से निहित पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाडी कार्यकत्री श्रीमती शशि त्रिपाठी द्वारा लोक गीतों के माध्यम से पोषण अभियान के कार्यक्रम की विशेषताओं को सन्दर्भित करते हुये आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं महिलाओं को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह, 2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती प्रीति, रमा अवस्थी, अन्जू, जया, भानुमती, संतोष, विष्णुकांति, अमीरूननिशा, किरन, रुकसाना, प्रीति, अखिलेश, हेमलता एवं उमादेवी को मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 06 माह के पाँच बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। तीन कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली प्राप्त करायी गयी। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर ने दी।