Friday , July 25 2025

कांग्रेस दिलाएगी न्याय के द्वारा लोगो को अपने साथ जोड़ेगी

सोशल आउटरीच कांग्रेस द्वारा ‘‘कांग्रेस दिलायेगी न्याय’’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शहर की महत्वपूर्ण जगहों पर ‘‘न्याय पेटिका’’ रखी जायेगी। जिसमें शहर के लोग ‘‘न्याय पेटिका’’ में अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेंगे। कांग्रेस द्वारा शुरू किये गये ‘‘कांग्रेस दिलायेगी न्याय’’ कार्यक्रम के शुरूआती दौर में प्रदेश के उन जनपदों को शामिल किया गया है जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में जीते हैं इसके साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश के तीन जनपद वाराणसी, गोरखपुर, तथा लखनऊ को जोड़ा गया है। उक्त बातें आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी ने कहीं।

राय ने बताया कि लोगों की समस्या के निस्तारण के लिए कांग्रेस ने सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, कांग्रेस कार्यकर्ता, पत्रकारों तथा समाजसेवियों की एक जिला स्तरीय ‘‘न्याय समिति’’ का गठन किया है। समिति में कांग्रेस के जिला/शहर अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

राय ने बताया कि यदि किसी समस्या का जिले स्तर न्याय समिति के द्वारा निस्तारण नहीं हो पा रहा है तो उस स्थिति में ‘‘प्रान्तीय न्याय समिति’’ निस्तारण करवायेगी। जिसके सदस्य कांग्रेस के सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता गण होंगे।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए राय ने कहा कि उ0प्र0 सेवादल जिलेवार प्रशिक्षण की एक श्रृंखला शुरू करने जा रहा है। यह प्रशिक्षण तीन दिवसीय होगा और जिले/शहर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण की शुरुआत गाजियाबाद से हो रही है जो 06 अगस्त 2024 से 08 अगस्त 2024 तक चलेगा।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कल जनपद वाराणसी में दो होटलों ( बनारस कोठी एवं रीवर पैलेस ) को ध्वस्त कर दिया गया। सरकार के अधिकारियों द्वारा होटलों को गिराये जाने का कारण नक्शा पास न होना बताया जा रहा है। जबकि होटल के मालिक मोहम्मद जाफ़र खान के अनुसार होटलों का निर्माण नक्शा पास होने के बाद ही हुआ है।

राय ने कहा कि अधिकारियों के द्वारा होटल गिराये जाने का कारण होटल का नक्शा पास न होना नहीं बल्कि होटल के मालिक मोहम्म्द जाफ़र खान जी द्वारा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ होने का है। श्री राय ने कहा कि होटल के मालिक जाफर खान का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने सरकार व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जाफर खान ने न्यायिक व्यवस्था की दुहाई देते हुए कहा कि हम मुसलमान हैं इसलिए हमारे ऊपर कार्यवाही करते हुए होटलों को तोड़ा जा रहा है जबकि उसी जगह पर 25 होटल और भी उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, क्योंकि वह सभी भाजपा नेताओं के हैं।
अजय राय ने कहा कि यदि होटल का नक्शा पास नहीं था तो विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन किस प्रकार से दिया गया? नक्शा पास नहीं था तो वॉटर कनेक्शन कैसे दिया गया? ऐसी स्थिति में बिजली विभाग, नगर निगम तथा नगर विकास प्राधिकरण अधिकारियों जिन्होंने होटल बनाने के लिए नक्शा पास किया उन सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए।

राय ने कहा कि सिर्फ अपनी बात कहने पर एडीएम सिटी ने होटल के भाई के बेटे को अपने सर से मार कर नाक फोड़ दिया। उन्होनें सरकार से ऐसे निरंकुश अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि एडीएम सिटी पर मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त किया जाए।

राय ने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में यह सब प्रधानमंत्री के इशारे पर मुख्यमंत्री से कह कर कराया जा रहा है। इस तरह की जो भी एकतरफा कार्यवाही हो रही हैं वह सभी प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप है।

प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, अनीस अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत, प्रदेश संयोजक सोशल आउटरीच विभाग विक्रम पाण्डेय, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *