Saturday , July 26 2025

BKT News: बीकेटी गोलीकांड में पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखनऊ। (BKT News) लखनऊ। राजधानी लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र स्थित कोटवा गांव में एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई थी। घटना के दौरान आनंद यादव के हाथ में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है। वहीं डीसीपी उत्तरी के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने 24 घण्टे के भीतर घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलहा जिंदा और खोखा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है। (BKT News)

डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि बीकेटी के कोटवा गांव के पास बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे आनंद यादव पुत्र सुरेश यादव पर लवकुश नाम के एक युवक ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। इस दौरान लवकुश यादव की ओर से दो राउंड फायर की गई। एक गोली आनंद यादव के हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनंद यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस, सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को लगाया गया था। पुलिस टीमों ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों लवकुश यादव पुत्र हरिराम यादव, रवि शंकर पुत्र रामचन्द्र रावत, सुरेंद्र सिंह पुत्र स्व. राम प्रताप सिंह, सोनू यादव पुत्र मुन्नालाल यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा और जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *