लोकसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने श्रावस्ती लोकसभा सीट से पार्टी के बागी सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, आपको बता दे की राम शिरोमणि वर्मा श्रावस्ती से बसपा के सांसद थे, और उन पर यह आरोप है की वह और उनके भाई राम सुरेश वर्मा पिछले कई दिनों से पार्टी के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त थे, और उन पर अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इनको निष्कासित किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा श्रावस्ती लोकसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड सकते हैं

अंबेडकर नगर से बसपा की जिला इकाई द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया कि पार्टी से सांसद राम शिरोमणि वर्मा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए और अनुशासनहीनता करें रहे जिसको लेकर उनको कई बार इसके लिए सचेत किया गया लेकिन वह नहीं माने उनके ना मानने के बाद पार्टी ने उन पर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया
आपको बता दें कि बीजेपी ने श्रावस्ती से सकेत मिश्रा को लोकसभा चुनाव में उतारा है,, 2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी का गठबंधन था
और गठबंधन की तरफ से राम शिरोमणि वर्मा ने यहां जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह को पांच हजार 320 वोटों से हराया था। और इस बार 2024 के चुनाव में सपा और कांग्रेस का गठबंधन है और गठबंधन के तहत श्रावस्ती की सीट सपा के खाते में आई है। और यूपी की राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चाएं चल रही है कि राम शिरोमणि वर्मा को सपा से टिकट दिया जा सकता है