रविवार को आप उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि बरेली की घटना सरकार की सोची समझी साजिश है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल बरेली की घटना, बेरोजगारी, छात्रों का लद्दाख, उत्तराखंड में हुए आंदोलनों जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए की गई। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी बरेली की हालिया घटना की गहन जांच के लिए 7 अक्तूबर को 16 सदस्यीय उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। यह प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल का दौरा करेगा, पीड़ित परिवारों से मिलेगा और वस्तुस्थिति का विस्तृत जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा।
प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्य
इस 16 सदस्यीय जांच दल में प्रदेश और प्रांत स्तर के कई वरिष्ठ नेता तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रमुख सदस्यों की सूची इस प्रकार है—
दिलीप पांडे(प्रदेश सह प्रभारी), सोमेंद्र ढाका(पश्चिम प्रांत अध्यक्ष), मो. हैदर(रुहेलखंड प्रांत अध्यक्ष), इमरान लतीफ(बौद्ध प्रांत अध्यक्ष), नदीम अशरफ जायसी(रुहेलखंड प्रांत प्रभारी), सरबजीत सिंह मक्कड़(अयोध्या प्रांत प्रभारी), नीलम यादव(महिला विंग अध्यक्ष), डॉ. छवि यादव(पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), पंकज अवाना(यूथ विंग अध्यक्ष), कमांडो अशोक(किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष), फैसल खान लाला(प्रदेश प्रवक्ता), अंसार अहमद(रामपुर जिलाध्यक्ष), सुनीता गंगवार(रुहेलखंड प्रांत उपाध्यक्ष), जनक प्रसाद(तिरंगा शाखा प्रमुख), राम सिंह मौर्या(बरेली जिलाध्यक्ष), विनय सिंह(पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष)
यह प्रतिनिधिमंडल 7 अक्तूबर को बरेली पहुंचकर स्थल निरीक्षण करेगा, स्थानीय नागरिकों एवं पीड़ित परिवारों से वार्ता कर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करेगा।
बरेली का घटनाक्रम
बताते चलें कि बीते शुक्रवार को बरेली में जुम्मे की नमाज़ के बाद “I Love Muhammad” स्लोगन और पोस्टर्स को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि “I Love Muhammad” पोस्टर्स को हटाने या कार्रवाई करने की कोशिश की गई। इस बात को लेकर नाराज़गी थी। जुम्मे की नमाज़ के बाद कई लोग इकट्ठा हुए, हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर, धार्मिक नारे लगाने लगे और धीरे-धीरे प्रदर्शन शुरू हुआ जो जल्द ही प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में तब्दील होकर उग्र हो गया।
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा पीड़ितों की आवाज़ बनकर खड़ी रही है। बरेली में जो कुछ हुआ, उसकी सच्चाई सामने आना बेहद ज़रूरी है। पार्टी का यह प्रतिनिधिमंडल घटना के कारणों, प्रशासनिक कार्रवाई और ज़मीनी हालात की निष्पक्ष समीक्षा करेगा ताकि दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच और न्याय के लिए पार्टी हर स्तर पर आवाज़ उठाएगी।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi