Sunday , December 14 2025

आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी को स्टेडियम ए हमीरपुर ने फाइनल मैच में हराया

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर (अन्डर-19) वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगितां का फाइनल मैच आज दिनांक-17.10.2025 को राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर में खेला गया। जिला स्तरीय जूनियर (अन्डर-19) वर्ग किकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ एवं स्टेडियम ए के मध्य राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम हमीरपुर में खेला गया। जिसका उद्घाटन कुलदीप निषाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं आशीष पालीवाल ब्लॉक प्रमुख कुरारा जनपद हमीरपुर द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में आये हुये मुख्य अतिथि कुलदीप निषाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, आशीष पालीवाल ब्लॉक प्रमुख कुरारा एवं बृजेश कुमार सोनी क्रीड़ाधिकारी हमीरपुर द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय जी की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। फाइनल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता उद्घाटन में शुभम वर्मा कनिष्ठ सहायक, जीतेन्द्र सिंह यादव किकेट प्रशिक्षक, दुर्गा प्रसाद गुप्ता एथलेटिक्स प्रशिक्षक, शैलेन्द्र कुमार फुटबाल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जूनियर (अन्डर-19) वर्ग की किकेट प्रतियोगितां के फाइनल मैच में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुये आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ की टीम 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी जिसमें स्टेडियम ए हमीरपुर की तरफ से आलोक तिवारी ने 3 विकेट, सिद्धार्थ निषाद ने 3 विकेट लिया। 82 रनों का पीछा करते हुये स्टेडियम ए हमीरपुर ने 15 ओवरों में 4 विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें शीबू पाल ने 33 रन, अनूप गौतम ने 19 रन एवं आलोक तिवारी ने 15 रन बनाये। इस प्रकार स्टेडियम ए ने आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ को 6 विकेट से हराकर स्टेडियम ए हमीरपुर विजेता रही एवं आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी राठ उप विजेता रही। यह जानकारी बृजेश कुमार सोनी क्रीड़ाधिकारी हमीरपुर ने दी।

Check Also

प्रत्येक छात्र-छात्रा के खाते में धनराशि अन्तरित करने की प्रणाली प्रदेश में लागू की गयी

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब डॉ0 भीमराव ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *