लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह नेे राज्य में निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने की दिशा में उठाये गये कदमों की ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए सभी को अनुरोध पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि निराश्रित गोवंश की सुरक्षा और समुचित देखभाल के लिये पशुधन विभाग द्वारा ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक 7608 स्थायी /अस्थायी गो-आश्रय स्थलों की स्थापना करके 12.40 लाख निराश्रित गोवंश का संरक्षण किया जा चुका है। साथ ही गो-आश्रय स्थलों को स्वावलम्बी बनाने के लिए गोबर एवं गोमूत्र से विभिन्न उत्पादों को तैयार करने तथा उन्हें प्राकृतिक खेती में उपयोग करके कृषि उत्पादन को बढ़ाये जाने पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जनमानस में गो-संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जन-जागरूकता उत्पन्न करने हेतु स्थानीय स्तर पर व्यवस्था हेतु जनप्रतिनिधियों से सहयोग की भी अपील की है।
ंिसंह ने सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि आगामी गोवर्धन पूजा (22 अक्टूबर, 2025) के अवसर पर आपके कार्यक्षेत्र/सेवाक्षेत्र में संचालित गो-आश्रय स्थलों में समारोह पूर्वक आयोजित होने वाले गो-पूजन कार्यक्रम में यथोचित सहयोग प्रदान करें। इससे स्थानीय जनमानस एवं पशुपालकों में गोसेवा एवं गोसंवर्धन के प्रति विशेष अनुराग एवं रुचि उत्पन्न होगी।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं सहयोग सरकार के प्रयासों को और अधिक साकार बनायेगा और गोवंश के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान करेगा। गोवंश की समुचित देखभाल करना और उन्हें उचित सुरक्षा प्रदान करना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी एवं उत्तरदायित्व है। सभी की सक्रिय सहभागिता से ही इस सार्थक उद्देश्य को सफल बनाया जा सकेगा। उन्होंने सभी से इस दिशा में निरंतर सकारात्मक प्रयास करने की अपेक्षा की है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi