Wednesday , October 15 2025
Akhilesh Yadav worshiped Shaligram rock in Etawah
Akhilesh Yadav worshiped Shaligram rock in Etawah

Akhilesh Yadav ने की नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की पूजा-अर्चना

लखनऊ। (Akhilesh Yadav) केदारनाथ की तर्ज पर इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर के लिए नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की अखिलेश यादव ने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। पत्‍नी डिंपल यादव के साथ उन्‍होंने सपा दफ्तर में शालिग्राम शिला की आरती की। इस अवसर पर उनके साथ सपा नेता जया बच्‍चन और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्री शालिग्राम भगवान का आगमन देश-प्रदेश के लिए मंगलकारी एवं जन-जन के लिए कल्याणकारी हो, इस पावन कामना के साथ हृदय से स्वागत! (Akhilesh Yadav)

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव इटावा लायन सफारी के पास केदारनाथ की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। इस मंदिर का निर्माण करीब 10 एकड़ में हो रहा है। मंदिर निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है । इसको लेकर केदारेश्वर मंदिर के लिए नेपाल से शालिग्राम शिला मंगाई गई है। नेपाल से शालिग्राम शिला लखनऊ सपा दफ्तर पहुंच चुकी है। यह शिला मंदिर में विराजमान होगी। मंगलवार को शालिग्राम शिला लखनऊ स्थित सपा दफ्तर पहुंची। यहां उसकी पूजा-अर्चना की गई। अयोध्‍या में रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में न्‍योता मिलने के बावजूद सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव नहीं गए थे। इसको लेकर जब उन पर सवाल उठे तो उन्‍होंने कहा कि वे बाद में अपने परिवार के साथ राम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे। राम मंदिर को लेकर सवालों से घिरे अखिलेश यादव आजकल शिवभक्‍त नजर आ रहे हैं। पत्‍नी डिंपल यादव के साथ उन्‍होंने सपा दफ्तर में शालीग्राम की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ सपा नेता जया बच्‍चन और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। (Akhilesh Yadav)

Check Also

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में आयोजित सरदार पटेल रन फॉर यूनिटी मैराथन की शुरुआत की

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने मुंबई में ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *