आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उ०प्र० व्यापार प्राधिकरण, उ०प्र० कानपुर के द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 09.10.2025 से 18.10.2025 तक उ०प्र० इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की भांति स्वदेशी मेला, नगर पालिका के कम्यूनिटी हाल निकट पुलिस लाइन, मऊ में आयोजित किया गया है। आज स्वदेशी मेले के नवें दिन काफी भीड़ रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय गोकुलपुरा, रानीपुर के विद्यार्थियों द्वारा गणेश स्तुति, दुर्गा स्तुति तथा डी०ए०वी० बालिका ईण्टर कालेज मऊ के विद्यार्थियों द्वारा वक्त की पुकार है मिल के चलो अमृत के धार गीत, नाट्य मंच के अन्तर्गत मोबाईल का इस्तेमाल, झांसी की रानी की प्रस्तुति की गयी। बृजराज चौहान एंव ममता चौहान ने लोक गीतों के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिये लोगों को प्रेरित किया। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि कल शनिवार को मेले का समापन है।
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi