Sunday , December 14 2025

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग जल्द शुरू करेगा हिमालय के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवा

त्तराखंड में देश-दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बैरागी कैंप और टनकपुर में एयरो पर्यटन शुरू किया जाएगा।एयरो पर्यटन से पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे।

पर्यटन विभाग ने एयरो पर्यटन को बढ़ावा देने को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की है, जिसमें पर्यटक हेलीकाप्टर से हिमालय की सुंदरता को निहार सकते हैं। साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एयरो पर्यटन को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस है।

इसके लिए बैरागी कैंप और टनकपुर का चयन किया गया है, जहां पर पर्यटक हेलीकाप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन कर सकेंगे। हिमालय दर्शन सेवा के लिए 40 मिनट के टूर पैकेज में प्रति यात्री पांच हजार और डेढ़ घंटे के टूर पैकेज में 10 हजार प्रति यात्री किराया निर्धारित किया जा रहा है। इसके लिए हेलीकाप्टर कंपनियों के साथ वार्ता चल रही है।

Check Also

स्मार्ट मीटर को लेकर ऊर्जा मंत्री की संवेदनशील पहल नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने दिए स्पष्ट निर्देश

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने बताया कि विद्युत वितरण व्यवस्था को ...