Sunday , July 27 2025

इस देश से भारत आने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगी एंट्री, कोरोना टेस्ट करवाना हुआ जरुरी

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।चीन में बढ़ते कोरोना वायरस ने एक बार फिर अन्य देशों की चिंता बढ़ा दी है। चीन से जो खबरें सामने आ रहीं है, उनके मुताबिक अस्पतालों में मरीजों की भारी तदाद बढ़ गई है।

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, देश के हवाईअड्डों पर आज से कोविड-19 के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है।

उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिाए तैयार हैं।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...