
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की कवायद तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार अगले 2-3 दिनों में नए यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है। इसी बीच फतेहपुर की पूर्व सांसद और केंद्रीय पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है।
जेपी नड्डा से की मुलाक़ात
गुरुवार को साध्वी निरंजन ज्योति ने जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की और इसकी तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर साझा कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “भाजपा के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार भेंट के दौरान बिहार विधानसभा में प्राप्त प्रचंड विजयश्री की शुभकामनाएँ दी।”
https://x.com/SadhviNiranjan/status/1996540717913739669
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यूपी बीजेपी में पहली बार किसी महिला को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 2027 के महत्वपूर्ण चुनाव से पहले दलित-महिला कार्ड और ओबीसी चेहरा मजबूत करने की रणनीति के तहत साध्वी निरंजन ज्योति मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही हैं।
क्या हैं साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में बड़े कारण?
- फतेहपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं
- मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुकी हैं
- निरंजन पीठाधीश्वर के रूप में मजबूत आध्यात्मिक छवि
- ओबीसी और महिला वोट बैंक में अच्छी पकड़
- राम मंदिर आंदोलन से पुराना जुड़ाव
वर्तमान में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी हैं, जिनका कार्यकाल जल्द समाप्त हो रहा है। पार्टी हाईकमान 2024 लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद 2027 में 300+ सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसके लिए नया और आक्रामक नेतृत्व चाहिए।
फिलहाल पार्टी के वरिष्ठ नेता इस मुलाकात को महज “शिष्टाचार भेंट” बता रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया और यूपी की सियासी गलियों में संदेश साफ है – “यूपी BJP की कमान इस बार महिला हाथों में जा सकती है!”
satyamorcha.com Hindi News, latest and breaking news in Hindi