Friday , October 17 2025

युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया

युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया

हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी घनश्याम मीना द्वारा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तहत ग्राम पंचायतों में गठित 17 युवक/महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गॉधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित युवक/महिला मंगल दलों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से हर ब्लॉक व ग्राम पंचायत में युवाओं को आगे बढने के लिए बहुत सारे अवसर मिल रहे है। बच्चे जिनकी खेल में रूचि है, वे अब आगे बढ़ सकते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेल बहुत जरूरी है। खेल से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ नेतृत्व की भावना भी विकसित होती है। आजकल लोग टेक्नोलॉजी की वजह से शारीरिक रूप से कम एक्टिव रहते हैं। आज बच्चे आइसोलेशन के शिकार हो रहे है, जो डिप्रेशन को बढ़ाता है। खेल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ-साथ मानसिक तनाव को भी कम करता है। हमारी युवा पीढ़ी में अथाह टैलेन्ट है। बस उसे मौका दिलाने की जरूरत है। सभी युवक सकारात्मकता के साथ अपनी क्षमताओं का आंकलन करें और बेहतर खिलाड़ी के साथ-साथ बेहतर इंसान भी बनें।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी, युवा कल्याण अधिकारी राहुल सिद्धार्थ, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा युवक/महिला मंगल दलों के सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

पूर्व कैबिनेट मंत्री गोप ने किया टूर्नामेंट का शुभारंभ

देवा बाराबंकी। दिनॉक 16 अक्टूबर 2025 को जनपद बाराबंकी के अंतर्गत ऐतिहासिक लगने वाले 100वे ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *