Thursday , July 24 2025

प्रदेश की सुरक्षा से लेकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता है होमगार्ड्स जवान

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज होमगार्ड्स विभाग के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड्स मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स जवान आज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवायें दे रहा है। प्रदेश की सुरक्षा से लेकर चुनाव कराने एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। वृक्षारोपण से साफ-सफाई में होमगार्ड्स जवान योगदान कर रहा है।

धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यभार ग्रहण करने के बाद 2017 में होमगार्ड्स जवानों का वेतन 375 रूपये से 500 रूपये कर दिया गया है। वर्तमान में 918 रूपये प्रतिदिन दैनिक भत्ता होमगार्ड्स जवानों को दिया जा रहा है। वर्दी भत्ता से लेकर अंतरजनपदीय भत्ता तक आज जवानों को मिल रहा है। इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति में 05 लाख रूपये विभागीय अनुग्रह राशि एवं बैंको में बीमा के माध्यम से 35-40 लाख रूपये जवानों को मिल रहा है।

प्रजापति ने कहा कि महाकुभ-2025 के सफल आयोजन के लिए 14 हजार से अधिक होमगार्ड्स जवान अपनी सेवायें देंगें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में महाकुंभ का बड़े पैमाने पर आयोजन किया जा रहा है। होमगार्ड्स जवान पुलिस के साथ सहयोग करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था लेकर अन्य जिम्मेदारियों का निर्वहन करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर जवानों की ट्रेनिंग समय 45 दिन से बढ़ाकर 90 दिन करने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने अपनी सहर्ष सहमति प्रदान की। इसके अलावा जनपद कौशाम्बी, शामली, महाराजगंज, संबल एवं संयुक्त रूप से जिला/मंडल कार्यालय बांदा, वाराणसी तथा मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र गोरखपुर के प्रशासनिक भवन के निर्माण का कार्य भी कराया जा रहा है।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, होमगार्ड, बी0एल0मीणा ने होमगार्ड्स जवानों के महत्व पर प्रकार डालते हुए कहा कि थाना हो या तहसील सभी जगह आपकी डिमांड रहती है। इसके अलावा 40 से अधिक विभागों द्वारा होमगार्ड्स जवानों की सेवायें प्राप्त करने के लिए डिमांड आ रही है।
महानिदेशक, होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने कहा कि 1962 में स्थापित यह बल आज सभी क्षेत्रों में अपनी सेवायें दे रहा है। डायल 112 हो या न्यायालय हो या ट्रैफिक सभी जगहों पर हमारे होमगार्ड जवान सम्बद्ध है। स्थापना से लेकर इनका कार्यक्षेत्र काफी बड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके स्वरूप में और बदलाव की जरूरत है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह, मुख्य सूचना आयुक्त उत्तर प्रदेश, आर0के विश्वकर्मा, अपर मुख्य सचिव गृह एवं वित्त, दीपक कुमार, सचिव मानवाधिकार बृजभूषण डी0जी सी0बी0सी0आई0डी0 श्री एस0एन0 साबत, डी0जी वी0के0 सिंह, आशीष गुप्ता, पूर्व डी0जी0 सूर्यकुमार शुक्ला एवं आई0जी0 विवेक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

पसमांदा मुस्लिम समाज ने करणी सेना पर बोला जोरदार हमला

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *